Today Breaking News

गाजीपुर में अगले 5 दिनों में हल्के बादल और बूंदाबांदी का पूर्वानुमान, किसान सिंचाई व छिड़काव करने से अभी बचें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में वर्तमान समय में गर्मी अपने चरम पर जारी है। यह धीरे-धीरे अपना और भी रौद्र रूप अख्तियार करती जा रही है। पारा 42 के पार चल रहा है। भीषण गर्मी के चलते इस गर्मी के मौसम में मनुष्य सहित जानवर व पक्षी आदि भी जिस चीज को सबसे अधिक खोजते हैं, वह है पानी तथा ठंडी छांव। राहगीर राम आश्रय ने कहा कि बड़ों की तो बात क्या करें, युवा भी कुछ ही दूरी चलने पर गर्मी को सहन नहीं कर पा रहे हैं। वह भी चार कदम चल कर हांफ जाते हैं। सभी ठंडी छांव की तलाश में रहते हैं।

मौसम का रुख बदल सकता है

माना जा रहा है कि हीट वेव के बाद मौसम का रुख बदल सकता है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने इस पूरे सप्‍ताह वातावरण का रुख सामान्‍य रहने का अनुमान जाहिर किया है। जबकि बारिश का संकेत इस पूरे सप्‍ताह नहीं है। माह भर में मानसून पूर्वांचल की चौखट पर दस्‍तक दे देगा। बेतहासा पड़ रही गर्मी से लोग घरों में दुबके रहे। हालात ये रहे कि ज्यादातर सड़के दोपहर में सुनसान नजर आई।

40 से 42 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान

गाजीपुर कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक कपिल शर्मा ने बताया कि आने वाले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हल्के बादल छाए रहने की सम्भावना के साथ गाजीपुर जिले के कुछ ब्लॉक में हल्की बूंदा बांदी होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है, तथा पूर्वी हवा औसत 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है। बताया कि जो किसान रबी फसलों की कटाई व मड़ाई कर चुके हैं वे अपने खेतों में गर्मी वाली गहरी जुताई करके खुला छोड़ दें। आगामी समय में मौसम में परिवर्तन होने की सम्भावना को देखते हुए किसान सिचाई व छिड़काव करने से अभी बचें।

'