गहमर इंटर कालेज में पूर्व सैनिकों की पेंशन विसंगतियों का किया निस्तारण - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) प्रयागराज की ओर से इंटर कालेज गहमर में दो दिवसीय रक्षा पेंशन कार्यशाला व स्पर्श जागरूकता कार्यक्रम गुरुवार को शुरू हुआ। इस दौरान स्थानीय गांव सहित आसपास के गांवों से पहुंचे पूर्व सैनिक व उनके परिजनों के पेंशन में हो रही विसंगतियों को दूर किया गया।
साथ ही परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद व पूर्व हवलदार रामअवध सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा उतरौली के पूर्व हवलदार स्व. रामअवध सिंह की पत्नी सुशीला, गहमर के स्व. शौकत अली की पत्नी मदीना खातून व बयेपुर देवकली के स्व. रामलखन सिंह की पत्नी शांति देवी को सम्मानित किया गया।
39 जीटीबी के ब्रिगेडियर राजू नांगल ने भूतपूर्व सैनिकों के उत्कृष्ट सेवाओं की प्रशंसा की। उन्होंने आश्वस्त किया कि पेंशन संबंधी किसी भी समस्या का कार्यालय रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक प्रयागराज त्वरित समाधान करेगा। उन्होंने वीर नारियों व वयोवृद्ध पेंशनरों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कहा कि सभी लोगों को सैनिकों का सम्मान करना चाहिए जो देश की रक्षा के लिए कुर्बान हो जाते हैं। सैनिकों व उनके परिजनों की परेशानी दूर करने के लिए रक्षा पेंशन कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
मेजर जनरल जय सिंह ने कहा कि पेंशन के हर पहलू को सुगम और आसान बनाने के लिए एंड टू एंड आनलाइन सिस्टम चरणबद्ध तरीके से शीघ्र ही शुरू किया जा रहा है। कार्यशाला में स्टेट बैंक आफ इंडिया, यूनियन बैंक आफ इंडिया के कैंप लगाए गए थे। भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के अध्यक्ष मारकण्डेय सिंह, महामंत्री शिवानंद सिंह, सच्चिता सिंह, प्रधान बलवंत सिंह बाला, अजय सिंह, विजय बहादुर सिंह आदि थे।