गाजीपुर में 23 लाख की रिकवरी, गलत ढंग से लाभ लेने वालों को किया जा रहा चिह्नित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वालों को प्रशासन चिह्नित कर रहा है। किसान सम्मान निधि योजना उन किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। जो अपात्र होने के बाद भी किसान सम्मान निधि का लगातार लाभ उठा रहे थे। जिले में 5200 ऐसे किसान हैं जोकि अपात्र होने के बावजूद किसान सम्मान निधि का लाभ लिये हैं।
इसके साथ ही कई मृतकों के बैंक खाते में भी पैसा गया है। जिसको विभाग रिकवरी करने के लिए लोगों को नोटिस दे रहा है और अभी तक तकरीबन 23 लाख की रिकवरी भी की जा चुकी है।
प्रशासन ने किया किसानों का सर्वे
गाजीपुर जिले की किसानों की बात करें तो 2011 के जनगणना के मुताबिक जिले में कुल 6,88,001, किसान सम्मान निधि के पात्रता के दायरे में आते हैं। जिसमें से कुल 4,91,202 किसानों का विभाग के द्वारा सर्वे भी किया गया, जिनका आधार से बैंक खाते से लिंक है। और 2,94,896 की केवाईसी हो चुकी है जबकि1,96,306 लोगों की ई-केवाईसी होना बाकी है। जिनकी ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है।
अपात्रों से की जाएगी रिकवरी
कृषि उप निदेशक अतिंद्र सिंह ने बताया कि विभाग ने अब तक आयकर दाता किसानों से 19.52 लाख और मृतक से 3.17 लाख का रिफंड करा चुका है। विभाग के द्वारा अपात्र लोगों को चिह्नित कराया जा रहा है। ऐसे लोगों से जल्द ही रिकवरी की जाएगी।
किसानों को साल भर में मिलती है 6 हजार की धनराशि
केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को खेती करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी भूमिधारक किसानों को एक साल में हर चार महीने के अंतराल में 2000 रुपये की तीन किस्तें मिलती हैं। इस तरह हर साल 6,000 रुपये की राशि लाभार्थी किसानों को सरकार देती है।