सफाई कर्मियों ने मानदेय भुगतान को लेकर उठाई आवाज, जमकर लगाए नारे - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर नगर पालिका परिषद गाजीपुर के स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने मानदेय भुगतान समेत कई मांगों पर आवाज बुलंद की।
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष नौशाद आलम ने कहा कि आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का फरवरी-मार्च का भुगतान किए जाने, कर्मचारियों के मानदेय से ईएसआई की कटौती की गई धनराशि को कर्मचारियों के खाते में हस्तांतरित किए जाने, स्थाई कर्मचारियों का वर्ष 2019-20 का बोनस भुगतान किए जाने समेत अन्य कई मांगे प्रमुखता से उठाई गई हैं।
मांगें पूरी न होने पर करेंगे बड़ा आंदोलन
धरना प्रदर्शन में शामिल पीजी कॉलेज शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह शम्मी ने कहा नगरपालिका कर्मचारियों की मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं होती है, तो हम बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे। उन्होंने बताया कि एक तरफ सफाईकर्मियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मान देने का कार्य किया गया, वही दूसरी ओर सफाई कर्मी नगर पालिका में आज भ्रष्टाचार का दंश झेल रहा है। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण होने तक हम चुप नहीं बैठेंगे। धरनारत कर्मचारियों का आक्रोश देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने तत्काल द्विपक्षीय वार्ता कर सभी मांगों के निस्तारण का आश्वासन देते हुए धरना को समाप्त कराया।