Today Breaking News

हमसफर एक्सप्रेस समेत सात जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेगी, रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोंडा जंक्शन पर रिमाडलिंग के चलते रविवार को बांद्रा, हमसफर समेत सात ट्रेनें निरस्त रहेंगी। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी। इसके पूर्व भी रेलवे कई ट्रेनें निरस्त कर चुका है। चार दिन पूर्व रेलवे ने 78 ट्रेनों को 11 जून तक के लिए निरस्त किया था।

22 मई को ये ट्रेनें रहेगी निरस्त

15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस- 05093/05094 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल- 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस- 12571/12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस- 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस- 15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस- 11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस।

शनिवार को भी निरस्त हुई थीं ट्रेनें

इसके पहले शनिवार को पाटलिपुत्र व ऐशबाग समेत आठ ट्रेनें निरस्त हुई थीं। शनिवार को 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, 05093/05094 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल, 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12571/12572 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, 15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, 12530/12529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, 11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस और 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त हुई थीं।

11 जून तक के लिए निरस्त हो चुकी हैं 78 ट्रेनें

उधर, 17 मई से विभिन्न तिथियों के लिए 78 ट्रेनों को निरस्त तो कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है। 78 ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक दिन में 932 बेटिकट यात्रियों का चालान कर बनाया रिकार्ड

गोरखपुर रेलवे ने अपने पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए महज आठ घंटे में रिकार्ड 934 यात्रियों का चालान किया है। इन यात्रियों से जुर्माने के रूप में 5.48 लाख रुपये वसूले गए। एक महीने पर रेलवे ने 792 यात्रियों का चालान कर रिकार्ड बनाया था। यह कार्रवाई स्टेशन निदेशक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में चल रही है।

स्टेशन डायरेक्टर के अनुसार स्टेशन पर बिना टिकट चलने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। जो भी यात्री बिना टिकट मिल रहा है उसका हर हाल में टिकट बनाया जा रहा है। जांच अभियान में नितिन श्रीवास्तव, सुनीता, मुक्ता, किरन, विजय श्रीवास्तव, सुनीता, मृत्युंजय उपाध्याय, रंजीत कुमार, बृजेश, सुग्रीव यादव और नरेन्द्र शामिल थे।

'