खाद्य विभाग की छापेमारी में ब्रांडेड कंपनियों के नकली सरसों व रिफाइंड तेल मिला, आरोपित गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शुक्रवार को कोतवाली अंतर्गत कतुआपुरा क्षेत्र में छापा मारकर सोयाबीन रिफाइंड और सरसों तेल के मिलावट का भंडाफोड़ किया। मौके से भारी मात्रा में मिलावट का सामान और पैकिंग का यंत्र व रैपर आदि मिला है। पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार कर माल को जब्त कर लिया गया है।
क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि कतुआपुरा में किराए के मकान में अवैध तरीके से खाद्य तेल का कारोबार हो रहा है। इसकी सूचना सहायक खाद्य आयुक्त संजय प्रताप सिंह को दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच डीसीपी अमित कुमार, प्रभारी अश्विनी कुमार पांडेय व खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह आदि के नेतृत्व में टीम बनाकर गली में स्थित मकान पर छापा मारा गया। वहां ओम प्रकाश जायसवाल उर्फ पुत्तन साहू नाम का व्यक्ति किराए पर तीन कमरे लेकर खाद्य तेल का कारोबार करता पाया गया। वह भागने की कोशिश किया तो पुलिस ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया।
निरीक्षण में चार लीटर एसेंस, 500 ग्राम कलर के साथ ही कुल 178 टिन तैयार खाद्य तेल बरामद हुआ। इसमें 77 टिन सलोनी सरसों तेल के, 54 टिन फाच्र्यन रिफाइंड, चावल का तेल 10 टिन, 37 टिन कोल्हू का तेल मिला। 150 खाली टिन भी बरामद हुआ। भारी मात्र में फाच्र्यन सोया आयल के स्टीकर, ढक्कन, पांच मुहर बैच नंबर अंकित करने वाली, सील करने की मशीन, हथौड़ी व पेचकस आदि भी बरामद हुआ।
सभी माल व सामान को जब्त कर थाने लाया गया। सभी की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। अधिकारियों ने एक लीटर एसेंस, एक कलर का, दो नमूने रिफाइंड व सरसों तेल का संग्रहित किया। बिना लाइसेंस कारोबार करने, मिलावट के सामान मिलने आदि में पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। छापेमारी टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र सिंह, महातिम यादव, बेबी सोनम, शीत कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
कारोबारी नकली तेल तैयार कर बड़े ब्रांड के नाम पर बेच रहा था
खाद्य तेल के कारोबार में एसेंस व कलर का कोई काम नहीं होता है। साथ ही मौके पर फाच्र्युन के रैपर मिले हैं। ये सभी इस बात के स्पष्ट प्रमाण है कि कारोबारी नकली तेल तैयार कर बड़े ब्रांड के नाम पर बेच रहा था।-संजय प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य), वाराणसी।