गैंगेस्टर एक्ट में ट्रैक्टर-बाइक कुर्क, वीरेंद्र यादव जेल में है बंद - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी वीरेंद्र यादव के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने उसकी ट्रैक्टर और बाइक कुर्क की है।
आयशर ट्रैक्टर और बाइक कुर्क
भुड़कुड़ा कोतवाल शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र यादव निवासी ग्राम घटारो के घर पर मौजूद एक आयशर ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल कुर्क किया गया।
कोतवाल बोले- हिस्ट्रीशीटर है विरेंद्र यादव
कोतवाल ने बताया कि शातिर अपराधी विरेंद्र यादव हिस्ट्रीशीटर है। इसके द्वारा वर्ष 2021 में पंचायत चुनाव के दौरान गांव में प्रतिद्वंदी पर अपने साथी गंगा यादव हिस्ट्रीशीटर थाना तरवा जनपद आजमगढ़ के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया था। इसी प्रकार दोनों ने अनेक अपराध किए है। दोनों के खिलाफ स्थानीय थाना में गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया। जो अब तक जेल में बंद हैं।
डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई
अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए दोनों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर अभियुक्त वीरेंद्र यादव के दोनों वाहनों को कुर्क किया गया। कुर्क की गई सम्पत्ति लगभग 4 लाख 30 हजार रुपए की बताई जा रही है।