Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में बढ़े बालू, मौरंग और गिट्टी के दाम, ईंट के रेट में भी उछाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. ओवरलोडिंग पर शासन की सख्ती के बाद बालू, मौरंग और गिट्टी के दाम में अचानक दस रुपये प्रति घनफीट की तेजी आई है। इससे एक हजार घनफीट भवन सामग्री में दस हजार रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई है। 

कारोबारियों की मानना है कि पहले ट्रकाें में एक हजार घनफीट सामग्री आती थी अब सख्ती के बाद यह तीनों भवन सामग्री 650 घनफीट ही आ पा रही है। इससे अचानक उछाल आया है।

भवन सामग्री रुपये प्रति ट्रक ( प्रति टन हजार घनफीट) -मई -आज के रेट

गिट्टी                   55,000    65,000

मौरंग का ट्रक       55,000    65,000

बालू का ट्रक         25,000    35,000

ईंट       कीमत पहले    अब रुपये में प्रति हजार ईंट

अव्वल    8,000           9,000

नंबर दो  7,000            8,000

पीली     4,500             5,000


सरिया, सीमेंट के भाव में कमी आई है लेकिन ओवरलोडिंग के चलते अचानक मौरंग, गिट्टी और ईंट की कीमतों ने फिर से तेजी पकड़ी है। करीब दस रुपये प्रति घनफीट का इजाफा हुआ है। ट्रक पर दस हजार रुपया अधिक देना पड़ रहा है। अचानक तेज हुई इस भवन सामग्री से निर्माण कार्यों पर दिक्कतें आ रही हैं। -श्याममूर्ति गुप्ता, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ 

कोयला और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने के कारण ईंट के दाम अप्रैल माह में बढ़े थे। पांच सौ से एक हजार रुपये का इजाफा हुआ था। अभी तक वही कीमतें नौ हजार रुपये प्रति हजार ईंट ही बिक रही है। -मुकेश मोदी, महामंत्री लखनऊ ब्रिक क्लिन एसोसिएशन।

'