Today Breaking News

ईसाई धर्म में परिवर्तन की चल रही थी तैयारी, 100 से अधिक लोगों का मतांतरण रोका गया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ के कंधरापुर पुलिस ने कुआं गांव के एक मकान में रविवार की सुबह छापा मारकर वहां मतांतरण की कोशिश करने वाले गांव के ही मोहर्रिल नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां काफी दिनों से प्रत्येक रविवार को प्रार्थना सभा के बहाने लोगों को एकत्र किया जाता है। इस दौरान गरीब लोगों को धर्म बदलने के लिए प्रेरित करने के साथ ही उनको लाभ देने का लालच भी दिया जाता है।  

वहीं इसी मामले में थाना प्रभारी ज्ञानचंद शुक्ला ने बताया कि छापे के दौरान मौके पर काफी लोग एकत्र थे। एक व्यक्ति धर्म विशेष के बारे में लोगों को बताकर मतांतरण के लिए प्रेरित कर रहा था। मकान से काफी संख्या में एक धर्म से जुड़ी पुस्तकें बरामद की गई हैं। इस प्रकरण में जांच करने के साथ ही प्रार्थना को रोकने के साथ ही आयोजन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पुलिस इस मामले में संलिप्‍त लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी कर रही है।

बीते सप्‍ताह रविवार को आजमगढ़ में ही बवाली मोड़ के पास इसी प्रकार का एक मामला सामने आया था जिसमें एक घर में चर्च बनाकर धर्म परिवर्तन करने का काम कराने की जानकारी सामने आई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पर एक व्‍यक्ति खुद को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने के बाद लोगों को शैतानी आत्मा से मुक्ति दिलाने के नाम पर धर्मांतरण का काम कर रहा था। स्‍थानीय लोगों के अनुसार लगभग सौ लोगों का वह धर्मांतरण करने की तैयारी में था और जानकारी होने के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है।

वहीं इस मामले में आजमगढ़ एसपी सिटी के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र में मुहरील नाम के व्यक्ति को धर्मांतरण के मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

'