गाजीपुर में 50 बेड का आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने की तैयारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आयुर्वेदिक आधुनिक चिकित्सालय को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसके लिए शासन की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है।
क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डा. आनंद विद्यार्थी ने बताया कि 50 बेड का आधुनिक आयुर्वेदिक चिकित्सालय खुलेगा। इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसमें दो पंचकर्म विशेषज्ञ, दो छार कर्म विशेषज्ञ, दो यूनानी चिकित्साधिकारी, आयुर्वेद एवं योगा चिकित्साधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी।
यह चिकित्सालय रेफरल सेंटर होगा। इसे आयुर्वेद पर शोध कार्य करने के लिए विकसित किया जाएगा। जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर के दायरे में बनाया जाएगा। इसके लिए स्थान चिंहित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।