डाकघर भी देगा RTGS की सुविधा, बैंक खातों में रुपये भेजना और मंगाना हो जाएगा आसान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. डाकघर भी अब आरटीजीएस की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। न्यूनतम एक रुपये से लेकर अधिकतम 15 लाख रुपये तक की सीमा निर्धारित कर दी गई है। इस बाबत सुविधा प्राप्त करने के लिए एक फार्म के जरिए अनुमति लेनी होगी। इसके बाद खातों से लेन देन किया जाना संभव हो सकेगा।
डाकघर अपने बचत खाताधारकाें को आरटीजीएस (रीयल टाइम ग्रास सेटलमेंट) की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस सुविधा से सार्वजनिक क्षेत्र के किसी बैंक में डाकघर से आनलाइन रुपये भेजे एवं मंगाए जा सकते हैं। आरटीजीएस के जरिए भेजी गई धनराशि रियल टाइम में ट्रांसफर होती है। एनईएफटी की सेवा मई माह के शुरुआत में ही उपभोक्ताओं को मिलने लगी है। इससे भेजी गई धनराशि हर आधे घंटे में सेटल्ड(समाधान) किए जाने से उसी दिन या अगले दिन पहुंचती है। डाकघर ने इस सुविधा के जरिए न्यूनतम एक रुपये से अधिकतम 15 लाख रुपये ट्रांसफर करने एवं मंगाने की सीमा निर्धारित की है। डाकघर में फार्म भरकर भी इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। इस सुविधा के संबंध में शिकायतों की सुनवाई व समाधान के विकल्प भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
आरटीजीएस सेवा को जानिए : आरटीजीएस भी भुगतान का इलेक्ट्रानिक भुगतान माध्यम है। खाताधारक एक बैंक से दूसरे बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं। यह सेवा भी 365 दिन और 24 घंटे मौजूद रहेगी।
क्या है एनइएफटी सेवा : एनइएफटी एक खाते से दूसरे में रुपये ट्रांसफर करने का इलेक्ट्रानिक माध्यम है। यह सेवा उपभोक्ताओं के लिए 365 दिन और 24 घंटे उपलब्ध रहती है।
बोले अधिकारी : ‘‘डाकघर के आम उपभोक्ता व व्यवसायियों के लिए भी एनएफटी सहूलियत मिलनी शुरू हो गई है। आरटीजीएस की सुविधा 31 मई तक शुरू हो जाएगी। इसके अलावा बाहर से पैसा मंगाने और भेजने लिए इंडिया पोस्ट, पेमेंट बैंक की सुविधा है। डाकघर बचत खाताधारकों के लिए सभी शाखाओं व डाकघर मेें केवल एक आइएफएसी कोड जारी करेगा। -योगेंद्र मौर्य, प्रवर डाक अधीक्षक।