Today Breaking News

स्‍वामी प्रसाद और बेटी संघमित्रा पर केस दर्ज कराने अदालत पहुंचा शख्स

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी के बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य और उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग वाली याचिका पर वादी के अधिवक्ता की ओर से प्रपत्र दाखिल करने के लिए समय मांगने पर एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंबरीश श्रीवास्तव ने सुनवाई नौ मई की निर्धारित की है।

शिकायतकर्ता दीपक स्वर्णकार ने कोर्ट में ये याचिका दाखिल की है। इसमें उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य की पत्नी और पुत्र को भी पक्षकार बनाया है। अर्जी में आरोप लगाया गया है कि 2019 लोकसभा चुनाव में संघमित्रा मौर्य ने हलफनामे के जरिए झूठी जानकारियां दी हैं। याचिका पर विशेष अदालत के समक्ष सुनवाई होनी थी, लेकिन वादी पक्ष की ओर से कहा गया कि उन्हें कुछ दस्तावेज दाखिल करने हैं, लिहाजा समय दिया जाए।

इस अर्जी पर विशेष अदालत में सुनवाई होनी थी लेकिन वादी पक्ष इस मामले में कुछ दस्‍तावेज दाखिल करने के लिए समय की मांग की। इस पर अदालत ने सुनवाई के लिए 9 मई तारीख दे दी। 

'