Today Breaking News

सूरत से दिल्ली जा रहा विमान डायवर्ट होकर पहुंचा वाराणसी, बढ़ी दुश्‍वारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में आई तेज आंधी बारिश का असर विमानों के संचालन पर भी पड़ा है। रविवार को भी विमानों के संचालन में उत्‍तर भारत में काफी बाधा आई थी। अब प्री मानसूनी सक्रियता के बीच वातावरण में नई चुनातियों ने सिर उठाया है जिसकी वजह से एयरट्रैफ‍िक कंट्रोल की भी जिम्‍मेदारी बढ़ गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी अब मौसम बदलने पर विमानों का डायवर्जन होगा और वाराणसी एयरपोर्ट की जिम्‍मेदारी बढ़ेगी।

शाम को जहां कई विमान घंटो आसमान में चक्कर लगाने के बाद लैंड हुए तो कई विमान को निरस्त करना पड़ा। वही आधी रात के बाद सूरत से दिल्ली जा रहा एयर इंडिया का विमान दिल्ली में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने के कारण डायवर्ट हो वाराणसी पहुंचा। जानकारी के अनुसार एयर इंडिया का विमान एआई 490 सूरत से अपने निर्धारित समय अपने निर्धारित समय 9:20 बजे से 30 मिनट की देरी से दिल्ली के लिए उड़ान भरा और रात्रि 11 बजे दिल्ली के हवाई क्षेत्र में पहुंच एटीसी से लैंडिंग की अनुमति मांगने लगा लेकिन दृश्यता कम होने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली तो विमान हवा में चक्कर लगाने के थोड़ी देर बाद वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया गया। रात्रि लगभग 12:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग हुई।

बाद में मौसम सामान्य होने पर विमान रात्रि 2 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरा। विमान में 118 यात्रि सवार थे जो इस दौरान विमान में ही बैठे रहे। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि रात्रि 12 बजे एटीसी को सूचना मिली कि एयर इंडिया का विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करना चाहता है सूचना पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई। लगभग डेढ़ घंटा विमान एयरपोर्ट के बे नंबर 7 पर खड़ा रहा बाद में मौसम सामान्य होने पर रात्रि 2 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरा।

'