Today Breaking News

चलती कार में अचानक निकला जहरीला सांप, भाग खड़े हुए सवार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में कार में घुसे जहरीले सांप की वजह से अफरा-तफरी मची रही। जहरीले सांप की फुफकार को सुनकर लोगों की घिग्‍घी बंध गई। 

सांप को किसी तरह से निकालने में असफलता नजर आने लगी तो स्थानीय लोगों ने सांप को डंडे से पीटकर मार डाला। प्रभावित परिवार जज के पीए से संबंधित था और परिवार सहित अपने घर गाजीपुर जा रहा था।


बड़ागांव थाना क्षेत्र के व्यासबाग राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर बुधवार को दोपहर में तेज रफ्तार से जा रही कार अचानक रुकी और सवार चिल्लाते हुए सड़क किनारे भागे और दुकानदार को बताया कि कार में एक बड़ा सांप है। खोजबीन के बाद सांप इंजन की ओर से पिछले हिस्से की ओर जा रहा है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने डंडे से सांप को मार डाला।

गाजीपुर निवासी एस के श्रीवास्तव ने बताया कि वह विशेष न्यायाधीश के पीए हैं, सपरिवार पत्नी और बच्चों संग घर जा रहे थे। कार चालक मुख्तार अहमद जब रिंग रोड फेज दो से एन एच 56 पर जब पहुंचा उसी समय गियर बक्सा से सांप मुंह बाहर निकालकर बाहर आते देखा। अचानक बच्चे और मां की भी निगाह उस पर पड़ गई। चालक सांप देख पूरा परिवार अवाक रह गया और तुरन्त कार रोक दिया।

इसके बाद सभी सवार कार से बाहर निकलकर चिल्लाने लगे और दुकानदार को कार में सांप होने की जानकारी दी। दुकानदार स्थानीय लोगो की मदद से सभी सामान धीरे -धीरे बाहर निकाला और आधे घण्टे के प्रयास के बाद कार से सांप को बाहर निकालकर डंडे से मार डाला। दहशत जदा श्रीवास्तव परिवार पुनः कार में सवार होकर गाजीपुर घर प्रस्थान कर गए। स्थानीय जनों का तर्क था कि अक्सर गाड़ी पार्क व झाड़ी के पास रात में खड़ी रहती है उसी समय सांप निचले हिस्से से कार में छिपा रहा होगा जो कार के इंजन की आवाज सुन बाहर निकला होगा।

'