मौसम वैज्ञानिक बोले- गाजीपुर में 23 से 26 मई के बीच हो सकती है बारिश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में शनिवार को हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। इस वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि आने वाले पांच दिनों ने जिले में हल्की बारिश हो सकती है।
23-26 मई तक हो सकती है हल्की बारिशपीजी कालेज के कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक कपिल शर्मा ने बताया कि आने वाले 5 दिनों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। जिससे 23 से 26 मई तक हल्की बारिश हो सकती है।अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक कपिल शर्मा ने कहा कि पूर्वी हवा औसत 15 से 17 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है।
मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को मिली राहत
मालूम हो कि पिछले काफी दिनों से जनपद वासी तीखी धूप और गर्मी से जूझ रहे थे। ऐसे में मौसम के नरम मिजाज ने लोगों को राहत देने का काम किया है। पिछले दिनों जनपद का तापमान लगातार 42 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया। रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा था, वही बारिश की संभावना ने राहत दी है।