गाजीपुर में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कई जगह प्रशासन से उलझे लोग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में देर रात के अंधेरे में जिला प्रशासन ने शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी इमारतों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर जमकर गरजा। पुलिस और प्रशासन की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में हुए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। शहर के प्रमुख मार्गों, व्यस्ततम क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाये गए। अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन ने सड़कों, रास्तों पर कब्जा कर बनाये गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया।
टीम के साथ सड़कों पर निकलीं मजिस्ट्रेट
सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिभा मिश्रा भारी पुलिस फोर्स राजस्व विभाग और नगरपालिका परिषद की टीम के साथ सड़कों पर निकली। पूर्व नियत कार्यक्रम के अनुसार गाजीपुर के मुख्य बाजार की सड़कों पर से अवैध अतिक्रमण हटवाने का काम किया। प्रशासन और नगर पालिका द्वारा पहले ही मुनादी कर लोगों को जानकारी दे दी गयी थी। लोग खुद ही अपने सामने से अतिक्रमण हटा लिए थे।
दुकानों के सामने से नहीं हटाए गए थे अतिक्रमण
जब प्रशासन ने कलक्ट्रेट और कचेहरी की तरफ रुख किया तो जिला पंचायत कार्यालय की बिल्डिंग में बनी सरकारी दुकानों सामने अतिक्रमण नहीं हटाए गए थे। यह देख एसडीएम प्रतिभा मिश्र ने खुद ही खड़े होकर बुलडोजर चलवा दिया और बताया कि सड़कों और पटरियों पर दुकानदारों ने जो भी अवैध अतिक्रमण किया है, उसे नोटिस के बाद साफ कराया जा रहा है। जिससे राहगीरों को परेशानी न हो सके। उन्होंने कहा जो भी फुटपाथ वगैरह को प्रभावित करने वाली अवैध चीजें हैं वो हटाई जाएंगी। फिलहाल शहर क्षेत्र में जिला प्रशासन का बुलडोजर घंटों का रास्ता रहा और तमाम अतिक्रमण हटाए और ध्वस्त किए गए।