यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेल यात्रा के दौरान अब मास्क लगाना अनिवार्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कोरोना संक्रमण के खतरों को देखते हुए रेलवे की ओर से अब सजगता शुरू कर दी गई है। कोविड के चौथे लहर के संक्रमण की संभावनाओं को खत्म करने के लिए रेलवे की ओर से यह पहल सोमवार को शुरू की गई है। अब रेल यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान कोविड की पूरी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। इस मामले को देखते हुए अब रेलवे के अधिकारियों की भी जिम्मेदारी शुरू होने के बाद अब रेलवे की बोगियों में ही नहीं बल्कि रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रेलवे प्रशासन ने सख्ती बढ़ाने के संकेत दिए हैं। रेलवे बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय रेलवे को एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल) पालन कराने का निर्देश दिया है। कार्यकारी निदेशक (यात्री विपणन) नीरज शर्मा की ओर से जारी पत्र के अनुसार यात्रियों को फेस कवर और मास्क लगाने पर ही स्टेशन पर प्रवेश की अनुमति होगी। ट्रेन के सफर में मास्क पहनना अनिवार्य है। रेलवे की ओर से इस पर निगरानी ही नहीं बल्कि सतर्कता के साथ यात्रियों को गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट किया गया है।
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रेलवे प्रशासन ने सख्ती बढ़ाने के संकेत दिए हैं। रेलवे बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय रेलवे को एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल) पालन कराने का निर्देश दिया है। कार्यकारी निदेशक (यात्री विपणन) नीरज शर्मा की ओर से जारी पत्र के अनुसार यात्रियों को फेस कवर और मास्क लगाने पर ही स्टेशन पर प्रवेश की अनुमति होगी। ट्रेन के सफर में मास्क पहनना अनिवार्य है। रेलवे की ओर से इस पर निगरानी ही नहीं बल्कि सतर्कता के साथ यात्रियों को गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट किया गया है।
पूर्व में कोरोना कि तीसरी लहर समाप्त होने के बाद रेल संचालन धीरे- धीरे सामान्य हुआ तो कोरोना वायरस गाइडलाइन के नियमों में भी ढील मिल गई। इससे मास्क जैसे जरूरी सुरक्षा उपायों को भी यात्रियों ने दरकिनार कर दिया गया। परिणाम स्वरूप कोरोना वायरस का अब संक्रमण जब तेजी से फैल रहा है तो समस्या बढ़ गई है। ऐसे में रेलवे अब अपने स्टेशनों पर आने वाले यात्री व ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य कर रहा है। जिससे कोरोना का संक्रमण रोका जा सके। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि सभी रेलवे स्टेशनों पर एसओपी का पालन कराया जाएगा।