स्वदेश दर्शन ट्रेन के लिए नहीं मिले यात्री, अब सस्ता टूर पकैज लाने की तैयारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. सस्ते किराए में धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने वाली भारत दर्शन ट्रेनों के बंद होने का असर अब यात्रियों के बजट पर पड़ने लगा है। भारत दर्शन को बंद कर उसकी जगह जिस स्वदेश दर्शन ट्रेन को आरंभ किया गया, उसका पैकेज महंगा होने के कारण बुकिंग पर इसका असर पड़ा है। यात्री न मिलने से आइआरसीटीसी ने पहली स्वदेश दर्शन ट्रेन को निरस्त कर दिया। अब पैकेज को सस्ता करने के लिए आइआरसीटीसी ने नया रास्ता निकाल लिया। पैकेज के दिन और स्थानों की संख्या घटाकर आइआरसीटीसी ने नया पैकेज बनाया है। इस पैकेज का प्रस्ताव आइआरसीटीसी मुख्यालय दिल्ली भेजा गया है।
स्लीपर क्लास बोगियों वाली भारत दर्शन ट्रेन की यात्रा का खर्च प्रतिदिन 950 रुपये आता था। जिसमें ट्रेन की यात्रा, तीन समय के शाकाहारी भोजन और बसों से स्थानीय भ्रमण व धर्मशाला में ठहरने की सुविधा यात्रियों को मिलती थी। इस यात्रा में 50 प्रतिशत सब्सिडी रेलवे बोर्ड देता था। रेलवे ने मार्च में भारत दर्शन ट्रेनों को बंद कर दिया। उसकी जगह स्वदेश दर्शन ट्रेन की शुरुआत हुई। स्वदेश दर्शन ट्रेन में स्लीपर के साथ एसी बोगियां भी लगायी गईं। रेलवे ने स्वदेश दर्शन ट्रेन से सब्सिडी की व्यवस्था समाप्त कर दी।
इस कारण स्लीपर क्लास का प्रतिदिन का 950 रुपये का पैकेज बढ़कर 1850 रुपये प्रतिदिन का हो गया। आइआरसीटीसी ने 23 अप्रैल को आठ रात्रि व नौ दिन वाली स्वदेश दर्शन यात्रा का पैकेज बनाया था। स्लीपर क्लास के लिए 16700 रुपये और एसी थर्ड का पैकेज 23830 रुपये का बना। आइआरसीटीसी ने बुकिंग शुरू की तो 900 यात्रियों वाली ट्रेन के लिए केवल 200 यात्रियों ने ही बुकिंग करायी। आइआरसीटीसी ने इस यात्रा को ही निरस्त कर दिया।
अब पैकेज को सस्ता करने के लिए लंबी यात्रा में संशोधन किया जा रहा है। आठ दिन की यात्रा को चार से पांच दिन में कराया जाएगा। इससे 16 हजार रुपये वाला पैकेज 7400 से 9250 रुपये के बीच तैयार होगा। जिस शहर को स्वदेश दर्शन ट्रेन जाएगी वहां आसपास के धार्मिक स्थलों को शामिल किया जाएगा। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि छोटे पैकेज का प्रस्ताव बन रहा है। जिससे कम लागत पर यात्रा करायी जा सके।