जलालाबाद चौकी प्रभारी ने टेंपो चालक पर झाड़ा रौब - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर में जलालाबाद-मरदह मार्ग पर शनिवार की सुबह एक टेंपो चालक को चौकी प्रभारी के कार को पास नहीं देना भारी पड़ गया। वह टेंपो चालक पर करीब घंटों रौब झाड़ते रहे।
जलालाबाद चौकी प्रभारी सुरेश मौर्या अपने ब्लैक कार से परिवार के साथ सादे वेष में जा रहे थे। वहीं टेंपो चालक प्रदीप राजभर जसड़ा गांव से शादी समारोह से अपने परिवार के साथ आ रहा था। टेंपो आगे चल रही थी और चौकी प्रभारी की कार पीछे थे।
सड़क सकरी होने के चलते टेंपो कार को पास नहीं दे पा रहा था। इस बीच कार को किसी तरह टेंपो से आगे लाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद टेंपो चालक को जमकर रौब झाड़ा, जबकि टेंपो चालक बराबर कहता रहा कि सड़क सकरी के चलते पास नहीं दे पा रहा था। फिर भी चौकी प्रभारी पूरे आवेश में थे। यहां तक की टेंपो चालक के परिवार की महिलाएं भी हाथ जोड़कर उसे छोड़ देने की विनती करती रहीं, पर वह किसी की एक नहीं सुन रहे थे। काफी देर के बाद मामला शांत हो सका।