पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए पूरी तरह मुफ्त 'O' लेवल और CCC कंप्यूटर प्रशिक्षण का मौका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से पिछडा वर्ग के बेरोजगार युवक, युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण शीघ्र आनलाइन संचालित होगी। इस वर्ग से जुड़े छात्र छात्राओं के लिए बेहतर अवसर है। कोविड के दौरान यह योजना बन्द रही। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने यह जानकारी दी। बताया कि वर्ष 2022-23 में योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृृत संस्था ‘नीलिट’ से मान्यता प्राप्त जनपद में संचालित संस्थाओं द्वारा पिछड़े वर्ग के युवक, युवतियों को ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट backwardwelfareup.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिए लिंक पर 16 से 23 मई तक निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। संस्थाओं को परीक्षणोंपरान्त चयन के उपरान्त योजनान्तर्गत चयनित छात्रों को ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण के एक वर्षीय पाठ्यक्रम एवं सीसीसी के तीन माह का पाठ्यक्रम निशुल्क पूर्ण कराना होगा चयनित संस्थाओं को सरकार की और से 15,000 व 3,500 रुपये योजनावार प्रति छात्र देय होगा।
इसके तहत ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण का एक वर्षीय पाठ्यक्रम होगा जिसका लाभ छात्रों को अपना कैरियर बनाने के लिए मिल सकेगा। वहीं दूसरी ओर सीसीसी का तीन माह तक क्लास पूरी तरह से निश्शुल्क होगा। इसके लिए भारत सरकार की पहल पर पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की यूपी की वेबसाइट पर पूरी जानकारी अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि 17 से 25 मई तक जनपद के संस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर चयन की कार्यवाही पूर्ण करते हुये संस्थाओं के नाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ छात्र छात्राए समय से आवेदन कर उठा सकते हैं। कोविड के दौरान योजना के संचालन न होने से बहुतायत छात्रों को नुकसान उठाना पड़ा था। इस योजना से प्रत्येक साल दो एक हजार से अधिक छात्र छात्राएं लाभान्वित होते हैं।