जौनपुर में फिर एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 20 तमंचा बरामद कर चार को किया गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. ऑपरेशन पाताल लोक के तहत जिले की पुलिस ने चार दिनों के भीतर बुधवार को तीसरी अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। खुटहन थाना के अशरफगढ़ तिराहा पर निर्माणाधीन कमरे में संचालित इस फैक्ट्री से 20 तमंचे और तीन देशी रिवाल्वर के साथ ही बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और अन्य सामान मिले। मौके पर मौजूद चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी (सिटी) डाक्टर संजय कुमार ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में बताया कि मिले सुराग के बाद संयुक्त पुलिस टीम ने भोर में चार बजे खुटहन थाना के सेंवई नाला के आगे अशरफगढ़ तिराहा स्थित निर्माणाधीन कमरे में छापेमारी कर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाभोड़ कर इस गैरकानूनी धंधे से जुड़े चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपितों में प्रवीण पांडेय, विवेक सिंह, शिवम सिंह निवासी ग्राम बांधगांव, थाना सरपतहां और निशांत सिंह निवासी ग्राम परियावां थाना लाइन बाजार हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने गत छह मई को सरपतहा थाना इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उनके पास से लूट के 32 हजार रुपये के साथ ही तीन मोबाइल फोन भी मिले हैं। आरोपितों के विरुद्ध सुल्तानपुर के अखंडनगर और जिले में खुटहन, सरपतहां व लाइन बाजार थानों में एससी-एसटी, लूट, हत्या के प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम
राणा प्रताप यादव थानाध्यक्ष खुटहन, श्रीप्रकाश राय थानाध्यक्ष खेतासराय, संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष सरपतहा, आदेश त्यागी प्रभारी स्वाट टीम, राम जनम यादव प्रभारी सर्विलांस सेल, एसआइ राम भवन यादव हेड कांस्टेबल शिव समुझ यादव, संजय ओझा, अरुण सिंह, कांस्टेबल रतन लाल गिरि थाना खुटहन।
फैक्ट्री से यह मिले उपकरण
शस्त्र बनाने के औजार लोहे की पाइप के 12 टुकड़े, हथौड़ी, दो आरी ब्लेड, लोहे का राड नुमा पेचकस, दो पेचकस, दो प्लास, रेती, पत्ती, दो छेनी, पांच स्क्रू बोल्ट, नौ बट, 18 स्प्रिंग, इलेक्ट्रिक कटर मशीन, कटर ब्लेड, भट्टी, पंखा व पत्ती बालू कागज।