उत्तर प्रदेश में अपराध से पहले लग रहा जय श्रीराम का नारा - ओमप्रकाश राजभर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया जिले में शनिवार को सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने पहुंचकर प्रेस को संबोधित किया और बताया कि कूसलपुर मामले में वह बेकसूर हैं और पुलिस पर उन्होंने दबाव बनाने का भी आरोप लगाया। बोले कि प्रदेश में अपराध से पहले जय श्रीराम का नारा लग रहा है और दबंगई खूब हो रही है। इस दौरान उन्होंने गाजीपुर विवाद को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करते हुए पुलिस शासन द्वारा भाजपा के समर्थन में काम करने का आरोप लगाया है।
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को बिल्थरारोड में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वह सपा गठबंधन के साथ ही रहेंगे। हालांकि, स्पष्ट किया कि वह स्वयं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। कहा कि वे खुद विधायक हैं, उनको प्रदेश की राजनीति करनी है देश की नहीं। दल के अन्य नेता लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। सपा के साथ संबंधों की मजबूती पर उन्होंने जोर डालते हुए कहा कि एक भी सीट नहीं मिलेगी तो भी वह गठबंधन के साथ ही रहेंगे। ज्ञानवापी मामले का जिक्र करते हुए कहा कि यह राजनीति से प्रेरित होकर किया जा रहा है।
कूसलपुर मामले की चर्चा करते हुए दावा किया कि पूरे मामले की जांच कराई जाए। मेरा कसूर होगा तो विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दूंगा। सरकार के इशारे पर पिछड़ों व वंचित समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि गलत कार्रवाई के लिए दारोगा को गाली दी जा रही है। भाजपा सरकार में दबंगई का बोलबाला है।
पहले डकैत अपराध से पहले जय भवानी बोलते थे और अब प्रदेश में गुंडई और अपराध से पहले जय श्रीराम का नारा लग रहा है। सत्ता के दबाव में अधिकारी भी चुप हैं। इसके पूर्व ओमप्रकाश ने पार्टी के विधायक हंसू राम की मौजूदगी में जनप्रतिनिधि के दायित्व निभाने की जिम्मेदारी पर भी चर्चा की। विधायक ने पार्टी अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया।