खुशखबरी! पूर्वांचल में लंबे इंतजार के बाद सरिया, सीमेंट व अन्य सामानों के दाम धड़ाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. लंबे समय से सरिया के दाम में गिरावट का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। सरिया समेत इस्पात से बने सामानों के भाव में 12 से 15 रुपये प्रति किलोग्राम कमी दर्ज की गई है, उसमें आने वाले समय में और भी गिरावट की उम्मीद की जा रही है। कारोबारियों का कहना है कि सरकारी नीति में इस बार हुए बदलाव का बाजार पर सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में आम लोगों के सामने अपने सपनों का घर बनाना आसान हो गया है।
थोक विक्रेता प्रियम जायसवाल बताते हैं कि सरिया, एंगल, फ्लैट व 8 से 25 एमएम स्क्वायर के दामों में काफी गिरावट आई है। दरअसल, सरिया और उससे संबंधित सामानों की महंगाई के चलते निर्माण कार्य को लेकर आम जनता में सक्रियता नहीं दिखाई दे रही है। लोहा व्यापार समिति के अध्यक्ष रामभजन अग्रहरि ने बताया कि दामों में कमी आने से बाजार में सक्रियता बढ़ेगी।
सरिया के निर्यात में आई कमी, मिलेगी राहत : कारोबारी बताते हैं कि सरिया के निर्यात में इन दिनों कमी आई है। इससे बाजार में लोहे का भंडारण बढ़ा है। महंगाई के चलते भी मांग कम है। इससे सरिया की दर में निरंतर कमी बनी हुई है। पहले रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था। यूरोप में खपत अधिक होने से सरिया का निर्यात बढ़ा है।
सीमेंट और बालू के दाम में कोई अंतर नहीं : सरिया या इससे निर्मित सामानाें के दाम में भले ही गिरावट दर्ज की गई है लेकिन बालू और सीमेंट के भावों में कोई कमी नहीं आई है। ऐसे में निर्माण कार्य कराने वाले लोगों को सिर्फ लोहा निर्मित सामग्री में गिरावट से संतोष करना पड़ेगा।
एक नजर में दाम में उतार-चढ़ाव
सामान - अब - तब
सरिया - 70 - 87
एंगल - 68 - 77
फ्लैट - 70 - 80
स्क्वायर - 71 - 80
(10-25 एमएम)
स्क्वायर - 73 - 81
(10-25 एमएम)
(बाजार से प्राप्त इनपुट)