मुम्बई और दिल्ली रूट की ट्रेनों में जगह नहीं, प्रमुख ट्रेनों में अचानक बढ़ा यात्रियों का दबाव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. गर्मी की छुट्टियां शुरू होने के बाद ट्रेनों में कंफर्म बर्थ हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं है। दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद सहित महानगरों का रुख करने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। गर्दी ऐसी कि मजबूरन यात्रियों को ट्रेन के शौचालय में सफर करना पड़ रहा है। हालांकि रेल प्रशासन ने इससे उबरने के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जो नाकाफी है।
सर्वाधिक दबाव वाले रूट की बात करें तो वाराणसी से मुंबई वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ है। इस रूट पर दैनिक और साप्ताहिक मिलाकर आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें बनकर चलती हैं। वहीं दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का बनारस और वाराणसी जंक्शन पर ठहराव होता है। बावजूद इसके मई के अंतिम सप्ताह तक ट्रेनों में वेटिंग की लम्बी फेहरिस्त है।
एक नजर में जानें ट्रेनों का हाल
नई दिल्ली- वाराणसी रुट की ट्रेनों का हाल
शिवगंगा एक्सप्रेस:-
- 24 मई को प्रथम श्रेणी में 06, द्वितीय में 19,तृतीय में 19, स्लीपर में 85
- 25 मई को प्रथम में 04, द्वितीय में 25, तृतीय में 19, स्लीपर में 75
- 26 मई को प्रथम में 04, द्वितीय में 12, तृतीय में 24, स्लीपर में 69
मंडुआडीह सुपरफास्ट:-
- 24 मई को प्रथम श्रेणी में 02, द्वितीय में 09, तृतीय में 19, स्लीपर में 55
-25 मई को प्रथम में 01, द्वितीय में 09, तृतीय में 18, स्लीपर में 57
- 26 मई को प्रथम में 02, द्वितीय में 03, तृतीय में 09, स्लीपर में 44
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस:-
-24 को प्रथम में 02, द्वितीय में 02, तृतीय में 10, स्लीपर में 74
- 25 मई को प्रथम में 01, द्वितीय में 01, तृतीय में 04, स्लीपर में 41
- 26 मई को प्रथम में उपलब्ध, द्वितीय में 01, तृतीय में 01, स्लीपर में 39
मुंबई- वाराणसी रूट
महानगरी एक्सप्रेस:-
- 24 मई को द्वितीय में 23, तृतीय में 43, स्लीपर में 178
- 25 मई को द्वितीय में 18, तृतीय में 45, स्लीपर में 168
- 26 मई को द्वितीय में 17, तृतीय में 30, स्लीपर में 126
मंडुआडीह- एलटीटी सुपरफास्ट:-
-24 मई को द्वितीय में 14, तृतीय में 46,स्लीपर में 133
- 25 मई को द्वितीय में 15, तृतीय में 39, स्लीपर में 136
-26 मई को द्वितीय में 15, तृतीय में 42 स्लीपर में 96
कामायनी एक्सप्रेस:-
- 24 मई को द्वितीय में 17, तृतीय में 39, स्लीपर में 138
- 25 मई को द्वितीय में 15, तृतीय में 31, स्लीपर में 174
- 26 मई को द्वितीय में 13, तृतीय में 31, स्लीपर में 106