Today Breaking News

पति का साथ छोड़ लिव इन में रह रही महिला की प्रेमी ने कुल्हाड़ी से काट दी गर्दन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मथुरा. मथुरा के थाना गोविंद नगर के शिवनगर में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी की तलाश पुलिस की तीन टीमें हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में तलाश कर रही हैं। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ हत्यारोपी नहीं लग सका है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

लिव इन रिलेशनशिप में डेढ़ साल से रह रहे पप्पू खां ने पांच मई को प्रेमिका डौली के गले पर कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी थी। छह मई की सुबह खून से लथपथ बहन का शव देखकर गीता दंग रह गई। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, एसएचओ संजय कुमार पांडेय और चौकी बिड़ला मंदिर प्रभारी मुनेंद्र पाल सिंह ने पूरी जानकारी जुटाई। मृतका की मां की तहरीर पर प्रेमी पप्पू खां के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस की तीन टीमें हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में हत्यारोपी की तलाश कर रही हैं।

शनिवार की देरशाम तक हत्यारोपी का कोई सुराग नहीं लग सका। हालांकि गोविंदनगर पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में हत्यारोपी पप्पू खां की तलाश में दबिश दी जा रही हैं। जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

बार-बार कर रहे हैं वर्षा और करन मां को याद 

मृतका की बेटी वर्षा (9) और करण (4) फिलहाल मौसी और नानी के पास हैं। इन बच्चों को फिलहाल रो-रोकर बुरा हाल है। बार-बार यह बच्चे अपनी मां के बारे में मौसी और नानी से पूछते हैं। नानी और मौसी उन्हें बहलाकर शांत कर देती हैं। फिर भी दोनों बच्चों को अपनी मां की याद सता रही है। नासमझ होने के कारण अपनी मां को याद करना नहीं भूल रहे। 

'