गाजीपुर में यूनिवर्सिटी खोले जाने की मांग को मिला बल, विधायक ने सदन में उठाई मांग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद विधानसभा के विधायक सुहेब अंसारी मन्नू ने विधानसभा में गाजीपुर में विश्वविद्यालय खोले जाने के बहुलम्बित मांग को सदन के पटल पर रखा है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी विधानसभा में एक राजकीय महिला डिग्री कॉलेज खोले जाने की भी मांग रखी है।
मुहम्दाबाद के सपा विधायक सुहेब अंसारी मन्नू ने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए उच्च शिक्षा के मामले को प्रमुखता से उठाया है। विधायक मन्नू के अनुसार गाजीपुर में 300 डिग्री कॉलेज वर्तमान में है। मन्नू ने सरकार से मांग की है कि अगर गाजीपुर में यूनिवर्सिटी खोली जाए तो उच्च शिक्षा की समस्या का बहुत हद तक निदान किया जाना संभव हो पाएगा। यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अन्य जनपदों में नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही साथ उन्होंने मुहम्मदाबाद में एक राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग रखी है।
आज तक शुरू नहीं हो पाया ट्रामा सेंटर
मन्नू ने कहा है कि सपा सरकार में मुहम्मदाबाद में एक ट्रामा सेंटर खोला गया था। लेकिन, आज तक वह चालू नहीं हो सका है। इस ट्रामा सेंटर पर डॉक्टरों की तैनाती नहीं है और ना ही जरूरी मशीनें है। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द इन कमियों को दूर कर ट्रामा सेंटर को शुरू कराया जाए।