Today Breaking News

रेलवे का मेगा ब्लाक: हमसफर एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनें निरस्त- दर्जन भर ट्रेनों का समय बदला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. बीते कई दिनों से ट्रेनों के निरस्तीकरण जारी है। विभिन्न स्टेशनों, रेल ट्रैकों पर हो रहे निर्माण कार्य के कारण एक माह में सौ से अधिक ट्रेनें निरस्त हो चुकी हैं। अब रविवार की 15 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। 

इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। रेलवे प्रशासन ने गोंडा जंक्शन पर स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री नान इंटरलाकिंग एवं नान इंटरलाकिंग होने के कारण हमसफर व बांद्रा समेत 15 ट्रेनों को रविवार को निरस्त कर किया है।

रविवार को निरस्त होने वाली ट्रेनें

5069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस

05093/05094 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी

15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस

12571/12572 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर टर्मिनस एक्सप्रेस

22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस

15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस

11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस

15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस

02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी

14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस

02563 सहरसा-जयनगर क्लोन विशेष गाड़ी

05371/05372 गोंडा-बहराइच-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी

05373/05374 गोंडा-बहराइच-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी

01767/01768 गोंडा-बहराइच-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी

05091/05092 गोंडा-बहराइच-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी

बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस चलाई जाएगी

रेलवे प्रशासन ने यत्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05517/05518 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी 28 मई और चार जून को चलाई जाएगी। बापूधाम मोतिहारी से तथा 29 मई एवं 05 जून को अयोध्या कैंट से दो फेरों के लिए चलाई जाएगी। यह जानकारी सीपीआरओ पकंज कुमार सिंह ने दी है।

इन ट्रेनों का परिवर्तित रहेगा मार्ग

दुर्ग से 29 मई को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन-प्रयाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बधारी कलान-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी। छपरा से 30 मई को चलने वाली 15159 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जंक्शन-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बधारी कलान-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

इनका नियंत्रित किया गया समय

गोरखपुर से 30 मई को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

छपरा से 30 मई को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

इन ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 मई को प्रस्थान करने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रि-शिड्यूल कर 12.15 बजे चलाई जाएगी। यह इगतपुरी 16.20 बजे पहुंचकर 16.25 बजे छूटेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 मई को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रि-शिड्यूल कर 12.30 बजे चलाई जाएगी यह इगतपुरी 16.25 बजे पहुंचकर 16.30 बजे छूटेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 मई को प्रस्थान करने वाली 15066 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस रि-शिड्यूल कर 20.30 बजे चलाई जाएगी। यह इगतपुरी 23.20 बजे पहुंचकर 23.25 बजे छूटेगी।

गोरखपुर से 30 मई को प्रस्थान करने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस नियंत्रित कर इगतपुरी 16.30 बजे पहुंचकर 16.35 बजे छूटेगी। यह गाड़ी पनवेल 04 घंटा 10 मिनट विलंब से पहुंचेगी।

छपरा से 30 मई को प्रस्थान करने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 3 घंटा 30 मिनट नियंत्रित कर 16.40 बजे पहुंचकर 16.45 बजे छूटेगी एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस 19.30 बजे पहुंचेगी।

गोरखपुर से 30 मई को प्रस्थान करने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 02 घंटा नियंत्रित कर इगतपुरी 16.50 बजे पहुंचकर 16.55 बजे छूटेगी एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस 19.45 बजे पहुंचेगी।

'