गाजीपुर में 10 जून को सामूहिक विवाह का होगा आयोजन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक-दूजे से मिलन का सपना संजोए जोड़ों की शादी 10 जून को होगी। इस समारोह के आयोजन में समाज कल्याण विभाग जुटा हुआ है।
समारोह में 250 शादियां कराने का लक्ष्य मिला है। जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से नगर निकायों व ब्लाकों से पात्र लाभार्थियों का आवेदन दे सकते है। इन आवेदनों का विभाग की ओर से सत्यापन कराया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग की ओर से सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है। समाज कल्याण विभाग की ओर से नगर व ब्लाकों से पात्र लाभार्थियों आवेदन लिया जा रहा है। जिनका विभाग की ओर से सत्यापन के बाद हीं शामिल किया जाएगा। विभाग की ओर से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आवेदनों को पूरी तरीके से सत्यापन करने के बाद ही लाभार्थी सूची में शामिल किया जाए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया कि सभी निकायों व ब्लाकों को पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र से आवेदनों को एकत्रित कर सत्यापन करें। सत्यापन के दौरान पात्र लाभार्थियों को पात्रता की सूची में शामिल कर सूची को जिला समाज कल्याण कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के लिए भेजा जाए। कन्या के बैंक खाते में विभाग की ओर से 35 हजार रूपया भेजी जाएगी।