थप्पड़ के बदले गोली मारने वाला गिरफ्तार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के ग्राम सभा धरवां में थप्पड़ मारने के मामूली विवाद में गोली मारने के आरोपित अतुल सिंह को पुलिस ने बासूचक हाल्ट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सोमवार को धरवां निवासी राणा सिंह व जेवल निवासी अतुल सिंह निमंत्रण में वाराणसी गए थे। जहां किसी नशीले पदार्थ के सेवन से राणा सिंह नशे में हो गए थे।
उनके छोटे भाई शिवाजी सिंह को लगा कि अतुल ने उसे कुछ खिला-पिला दिया और गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज अतुल सिंह शाम में करीब चार बजे अपने चचेरे भाई पंकज सिंह के साथ शिवाजी के घर पहुंचा और उनपर गोली चला दी। संयोग से गोली शिवाजी के बाएं पैर में नीचे की तरफ लगी। आरोपित के पास पिस्टल भी बरामद कर ली है।