Today Breaking News

माफिया सुधीर सिंह की 10 करोड़ की संपत्ति जब्त, गाड़ी, मकान, पत्नी के सारे खाते भी हुए जब्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. पूर्व ब्लाक प्रमुख माफिया सुधीर सिंह पर शिकंजा कसते हुए जिलाधिकारी ने उसकी 10 करोड़ की संपत्ति को अंतिम रुप से जब्त कर दिया है। सदर व सहजनवां के तहसीलदार ने सुधीर सिंह के दो मकान, जमीन, गाड़ी को कब्जे में लेने के साथ ही चार बैंक खाते सीज कर दिया है। प्रशासन बीते कई दिनों से इस कार्रवाई की तैयारी कर रहा था।

जिले के टाप 10 बदमाश व प्रदेश के माफिया की सूची में है नाम

पिपरौली ब्लाक के पूर्व प्रमुख सुधीर पर कुल 38 मुकदमे दर्ज है। उसका नाम जिले के टाप-10 व प्रदेश के माफिया की सूची में है। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन चिन्हित माफिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ ही अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त कर रहा है।

गाड़ी, मकान, पत्नी के सारे खाते भी हुए जब्त

इसी क्रम में सुधीर की दो फाच्र्यूनर गाड़ी, शाहपुर के एल्युमिनियम फैक्ट्री व सहजनवां के कालेसर स्थित मकान, तीन बीघा जमीन काे जब्त कर लिया है। सुधीर व उसकी पत्नी के नाम से आइसीआइसीआइ और एचडीएफसी बैंक में चार खाते हैं, जिसे जिलाधिकारी ने सीज कर दिया है।

17 माह पहले भी हुई थी कार्रवाई

20 दिसंबर 2020 के जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार सदर ने माफिया सुधीर के एल्युमिनियम फैक्ट्री के पास स्थित मकान को जब्त किया था। कार्रवाई की भनक पहले लग जाने से माफिया ने मकान में रखे कीमती सामान पहले ही हटा लिया था।इसी क्रम में मकान व अन्य संपत्ति को अब रुप से जब्त किया गया है।

निशाने पर एक और माफिया

प्रशासन के निशाने पर जिले का एक और माफिया है। जिसकी संपत्ति का विवरण तहसील प्रशासन व पुलिस ने जुटा लिया है। टाप 10 बदमाशों की सूची में शामिल होने के बाद भी अभी तक इस माफिया पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पायी थी।जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द के निर्देश पर माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है।

'