Today Breaking News

बिहार के चौसा के मधु यादव के 'चेतक' ने मारी बाजी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां नगर क्षेत्र के हरपुर में मंगलवार की शाम आयोजित चेतक प्रतियोगिता में चौसा (बिहार) के मधु यादव का घोड़ा प्रथम स्थान पर व मोकामा के विवेक पहलवान का दूसरे व गाजीपुर देवकठिया का भगीरथ यादव का घोड़ा तीसरे स्थान पर रहा। 

विजेता घोड़सवारों को जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। तीन राउंड में आयोजित चेतक प्रतियोगिता में दो सेमीफाइनल व एक फाइनल हुआ। दोनों सेमीफाइनल में प्रथम द्वितीय व तृतीय को लेकर फाइनल में छ: घुड़सवारों ने भाग लिया। 

चार राउंड की दौड़ में चौसा बक्सर बिहार के मधु यादव के अव्वल घोड़ा को एलसीडी टीवी व द्वितीय स्थान पर मोकामा के विवेक पहलवान को फ्रिज तथा तीसरे स्थान पर गाजीपुर देवकठिया के भगीरथ यादव को कूलर मिला। कमेटी के निर्णय के अनुसार बेस्ट घुड़सवार का पुरस्कार बड़ेसर के इंद्रपाल सिंह के घुड़सवार टिहुरी और जलदहा बिहार के राजेंद्र सिंह के घोड़े को मिला। 

सांत्वना पुरस्कार जमानियां कस्बा के राजन सिद्दीकी के घोड़े को दिया गया। विधायक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताओं का होना बहुत जरूर है। प्रतियोगिताओ से प्रतिस्पर्धा बढ़ती है और लोगों को कुछ कर गुजरने का जुनून पैदा होता है, जो समाज को एक नई दिशा की तरफ ले जाता है। निर्णायक की भूमिका में गहमर के सुधीर सिंह, रेवतीपुर के पप्पू राय व हरपुर के विनोद यादव रहे। इस मौके पर मन्नू सिंह,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, गुरुदयाल महाराज,मदन यादव, अनिल यादव, सद्दाम खां ,लालू यादव आदि रहे।


'