Today Breaking News

गाजीपुर में प्रेमी युगल को पीटकर कराई शादी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. औड़िहार स्थित निर्जन स्थान पर युवती और युवक को स्थानीय युवकों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और प्रेमी को जमकर पीटा। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया, जहां उनकी शादी करा दी गई। 

सैदपुर क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती अपने प्रेमी से मिलने रात में औड़िहार के सुनसान स्थान पर आई थी। एक युवक ने उन्हें आपत्तिजनक अवस्था में देख साथियों को बताया तो वहां पहुंचकर उन्हें धर दबोचा। प्रेमी को पहले जमकर पीटा, जिस पर उसने शादी करने की बात कही।

जिसके बाद युवकों ने प्रेमी व प्रेमिका को स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। प्रेमी को पीटने वाले युवकों ने प्रेमी को घर जाने के लिए अपनी जेब से 1200 रूपए भी दिए। बाद में युवक के परिजन आकर उसकी बाइक लेकर गए।

परिजनों की डांट से आहत युवक ने जहर खाया

सैदपुर थाना क्षेत्र के करमदेपुर में परिजनों की डांट से आहत होकर युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर सैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। करमदेपुर निवासी सनी राजभर 21 पुत्र सुरेंद्र राजभर से परिजन किसी बात पर नाराज हो गए और उसे डांट दिया। डांट से सनी इस कदर आहत हुआ कि उसने घर में रखे जहरीले पदार्थ को खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को पता चला।

'