Today Breaking News

मुहम्मदाबाद में 5 अमृत सरोवरों का होगा निर्माण,15 अगस्त तक की डेडलाइन - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में मनरेगा और ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 15 अगस्त तक 75 अमृत सरोवरों का निर्माण करने की योजना पर काम किया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इन सरोवरों की खुदाई का काम होगा।

विभाग की ओर से इस पर कार्य शुरू कर दिया गया है। शासन के निर्देशानुसार, विभाग की ओर से अमृत सरोवर निर्माण के लिए स्थान चिह्नांकन का काम भी शुरू कर दिया गया है। मुहम्मदाबाद में इस योजना के तहत 5 सरोवर बनाए जाने की योजना है। इसके लिए तहसील स्तर के अधिकारियों को स्थान चिह्नित करने के आदेश दिए गए हैं।

अमृत सरोवर योजना के तहत एक हेक्टेयर क्षेत्र में 10 हजार क्यूबिक मीटर वाले जल भंडारण सरोवर बनाए जाएंगे। एक एकड़ से लेकर एक हेक्टेअर तक के तलाब बनेंगे। संबंधित विभाग की भूमिका केवल सरोवर निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि विभाग इसका सुंदरीकरण भी कराएगा। सरोवरों के निर्माण के लिए 15 अगस्त तक की डेडलाइन तय की गई है।

अमृत सरोवरों के निर्माण का उद्देश्य रेन वाटर हार्वेस्टिंग और भू-जल स्तर सुधार करने का है। इस योजना को समय रहते पूरा करने के लिए कई विभागों के समन्वयक स्थापित करने की बात कही जा रही है। इसमें ग्रामीण विकास विभाग के साथ-साथ वन विभाग, कृषि विभाग के मृदा संरक्षण यूनिट और जल शक्ति विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। अमृत सरोवर योजना को पूरा करने सभी विभाग मिलकर काम करेंगे।

'