Today Breaking News

'बंदूकबाज आंटी', शादी समारोह में महिला ने लहराए हथियार, फोटो वायरल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजियाबाद. यूपी की एक 'बंदूकबाज आंटी' की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। शादी समारोह में हथियार लहराती यह महिला गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली है। तस्वीरें वायरल होने के बाद खोड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि समारोह स्थल नोएडा का है जबकि महिला खोड़ा की है। 

ट्विटर पर महिला की फोटो बुधवार को वायरल हुई। चार तस्वीरों में महिला के हाथ में दो हथियार नजर आ रहे हैं। इस पर कई लोगों ने कमेंट कर कार्रवाई की मांग की। वहीं, वायरल पोस्ट में हथियारों का प्रदर्शन करने वाली म‌हिला का नाम खोड़ा की रहने वाली आरती बताया गया है। एक तस्वीर में महिला का हथियारों के साथ प्रदर्शन करने के दौरान उसके पीछे एक युवती भी खड़ी है। 

इस मामले में खोड़ा थाना प्रभारी बृजेश कुमार कुशवाहा का कहना है कि शादी समारोह स्थल नोएडा का है, उनके यहां का नहीं है, महिला खोड़ा की रहने वाली है, लेकिन फोटो और समारोह स्थल नोएडा के हैं। नोएडा पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।

'