कासिमाबाद में चला बुलडोजर, SDM के नेतृत्व में कई अवैध निर्माण ध्वस्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत रविवार को बुलडोजर के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ चौराहा पर बुलडोजर से हटाना प्रारम्भ हुआ। रविवार का दिन दुकानदारों के लिए काफी भयानक रहा। क्षेत्र के चौराहे से लेकर मऊ रोड मरदह स्टैंड होते हुए बड़ा गांव तक सड़क के दोनों तरफ पटरी पर किए गए अवैध अतिक्रमण को उप जिला अधिकारी कमलेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी विजय आनंद साही ने मौके पर स्वयं खड़े होकर पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों एवं पुलिस बल की मदद से खाली कराया।
अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम 10 बजे से लेकर शाम लगातार चलता रहा, वहीं बुलडोजर की गड़गड़ाहट से अतिक्रमणकारियों के चेहरे पर काफी खौफ दिखाई दे रहा था। सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण कर्मचारियों के द्वारा करकट डालकर कुछ पक्के निर्माण कर काफी दिनों से कब्जा किया हुआ था, जिससे राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जिसे आज बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।
कासिमाबाद तहसील क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर पहली बार प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चला है जिससे दुकानदार काफी भयभीत हैं। प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों को 1 सप्ताह से लगातार अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी जा रही थी। प्रशासन के इस चेतावनी की अनदेखी करना दुकानदारों को काफी महंगा पड़ा। कासिमाबाद एसडीएम कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी जारी रहेगा क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी के मदद से हटाया जाएगा।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी विजय आनंद साही थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे ।वही अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान चल रहे बुलडोजर को देखने के लिए के द्वारा वीडियो बनाने के लिए युवाओं की भीड़ लगी हुई थी।