श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में कंगना रनौत होंगी शामिल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बॉलीवुड डीवा और धाकड़ क्वीन कंगना रनोट अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बुधवार को दिन में वाराणसी पहुंची हैं। कंगना रनोट एयर इंडिया के विमान से पहुंची एयरपोर्ट शहर के लिए रवाना हो गई।
साथ में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और फिल्म धाकड़ के डायरेक्टर रजनीश घई भी हैं। कंगना समेत धाकड़ की टीम शाम 5.15 बजे दशाश्वमेध घाट पर पहुंची। कंगना, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और टीम के सदस्य काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंची। इसके बाद सभी लोग गंगा आरती में शामिल होंगे।
धाकड़ से कंगना का लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसमें वह दमदार अंदाज में दिखाई पड़ेंगी। धाकड़ कंगना के लिए भी काफी एक्साइटिंग प्रोजेक्ट है जिसकी बात वह अक्सर फैन्स से सोशल मीडिया पर करती रहती हैं।
फिल्म के प्रोड्यूसर सोहेल मलकाई व दीपक मुकुट हैं, डायरेक्टर रजनीश घई हैं। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में कंगना रनोट, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता इत्यादि शामिल हैं।