Today Breaking News

Saria Ka Rate: सरिया के रेट में और गिरावट, देखें अब क्‍या है रेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. Saria Ka Rate: निर्यात (एक्सपोर्ट) डयूटी बढ़ने के बाद से सरिया की कीमतें घटना शुरू हो गई हैं। करीब चार हजार रुपये प्रति टन की गिरावट आई है। इस्पात मंडी हलकान है। सरिया के रेट 72,000 रुपये टन से घटकर 68,000 रुपये टन तक आ गए हैं। अप्रैल माह में इसके भाव 82,000 रुपये टन तक पहुंच गए थे।

वहीं रायपुर, रायगढ़ आदि सामान्य ब्रांड 66,000 रुपये टन तक आ गए हैं। बडे़ ब्रांड वाली सरिया 94,000 रुपये टन से घटकर 93,000 रुपये प्रति टन आ गई है। इसमें भी करीब एक हजार रुपये टन की गिरावट दर्ज की गई है। कारोबारियों का कहना है कि सरकार के ध्यान देने से हफ्तेभर में बड़ा अंतर देखने को मिला है।

एक्सपोर्ट डयूटी बढ़ने से विदेश में आपूर्ति कम हुई है। इसका असर इस्पात बाजार पर साफ तौर पर पड़ रहा है। वहीं डिमांड भी कम है। इससे माल डंप होने की स्थिति में है। ऐसे में सरिया का भाव निरंतर पिघल रहा है। पहले युद्ध के दौरान यूरोप में डिमांड ज्यादा होने से माल कम था। इससे रेट लगातार उछल रहे थे।  -विशाल अग्रवाल, आयरन स्टील व्यापारी

इस्पात अब लगातार घट रहा है। सरिया 72,000 रुपये टन वाली सरिया का भाव 68,000 रुपये टन तक आ चुका है। वहीं सामान्य ब्रांड 66,000 रुपये तक पहुंच गए हैं। एक्सपोर्ट डयूटी बढ़ने से बड़ी कंपनियों की मनमानी पर रोक लग गई है।   -श्याममूर्ति गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष उप्र. सीमेंट व्यापार संघ

सरिया के दाम (प्रति टन रुपये में)          -अप्रैल    - मई  तीसरे हफ्ते में  -मई अंतिम हफ्ते में

सरिया लोकल ब्रांड रायपुर, रायगढ़, गैलेंट -82,000   -72,000                   -68,000

नामी-गिरामी कंपनियों वाले ब्रांड             - 98,000   -94,000                   -93,000

'