इन ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगी ज्यादा बर्थ, सेकंड क्लास के जोड़े जा रहे एक्स्ट्रा कोच
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए संचालित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया गया है. जोनल रेलवे तीन जोड़ी ट्रेनों में द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोचों की अस्थाई बढ़ोत्तरी करने जा रहा है. इन कोचों के बढ़ने से यात्रियों को ट्रेनों में अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध हो सकेगी. वहीं आवागमन को सुगम और आसान बनाया जा सकेगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर मौजूदा तीन जोड़ी ट्रेनों में तीन अस्थाई कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है. इन ट्रेनों में दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी, जम्मूतवी-बाडमेर-जम्मूतवी ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल है. इन सभी में अतिरिक्त कोचों की संख्या को निर्धारित शेड्यूल के तहत निम्नानुसार बढ़ाया जाएगा :-
1. ट्रेन संख्या 14021/14022, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलसेवा में दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 07.05.22 को तथा जयपुर से दिनांक 08.05.22 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
2. ट्रेन संख्या 14646/14645, जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से दिनांक 07.05.22 व 09.05.22 को तथा जैसलमेर से दिनांक 09.05.22 व 11.05.22 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
3. ट्रेन संख्या 14662/14661, जम्मूतवी-बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से दिनांक 08.05.22 को एवं बाडमेर से दिनांक 10.05.22 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.