गाजीपुर में 6 लाख 36 हजार 850 गरीबों को मुफ्त राशन वितरण अब 29 मई तक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधानमंत्री गरीब योजना के तहत गाजीपुर जिले में छह लाख 36 हजार 850 गरीबों में मुफ्त राशन का वितरण किया जा रहा है। गरीबों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिल रहा है।
अप्रैल का राशन वितरण 29 मई तक किया जाएगा। जिले में बीती 20 मई से गरीबों में पांच-पांच किलो मुफ्त राशन किया जा रहा है। योजना के तहत सभी कार्डधारकों को प्रति यूनिट के हिसाब से पांच किलो राशन दिया जा रहा है।
कोई भी कार्डधारक किसी भी दुकान पर जा कर राशन ले सकता है। जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब आदमी योजना के तहत गरीबों में प्रति यूनिट पांच किलो राशन का वितरण किया जा रहा है। वितरण का कार्य 29 मई तक कार्डधारक किसी भी दुकान पर कहीं भी जा कर राशन ले सकेंगे।