Today Breaking News

इमली सुनाएगी गुड न्यूज तो आर्यन के पैरों तले खिसकेगी जमीन, एक्स गर्लफ्रेंड के आते ही बदलेंगे तेवर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. स्टार प्लस के चर्चित सीरियल इमली में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। भले ही इमली को जबरदस्ती आर्यन से शादी करनी पड़ी हो लेकिन अब धीरे-धीरे उसे उसका साथ पसंद आ रहा है। अब स्थिति ऐसी बनेगी कि इमली के लिए आगे की राह आसान नहीं होगी। 

एक ओर राठौर परिवार अर्पिता की शादी में व्यस्त है, दूसरी ओर आर्यन की एक्स गर्लफ्रेंड ज्योति आकर सब कुछ बर्बाद करने वाली है। धीरे-धीरे माधव का भी असली चेहरा सामने आने लगेगा। कुल मिलाकर इमली के लिए आगे की जिंदगी भी किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होने वाली है। इस बीच इमली मां भी बनने वाली होगी। 

आर्यन को लगेगा झटका

इंडिया फोरम की ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इमली जल्द ही मां बनने वाली है। जैसे ही वह यह बात आर्यन को बताएगी, उसके पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी। आर्यन को शक होगा कि इमली की पेट में पल रहा बच्चा उसका नहीं बल्कि किसी और का है। वह इमली के बच्चे को अपनाने से मना कर देगा। इधर माधव भी धीरे-धीरे इमली और आर्यन के दिल में अपनी जगह बनाता जा रहा है, लेकिन जल्द ही पता चलेगा कि उसके दिमाग में कुछ खुराफात चल रही है। इमली के लिए माधव को सीधा करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन मामला तब फंसेगा जब आर्यन की एक्स गर्लफ्रेंड ज्योति उसकी जिंदगी में आ जाएगी।

फिर से बसेगा अर्पिता का घर

अपने पति को खोने के बाद से अर्पिता किसी तरह जिंदगी में आगे बढ़ रही थी लेकिन अब उसे सुंदर का साथ मिल चुका है। इमली के करेंट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि राठौर परिवार खुशी-खुशी सुंदर के हाथों में अर्पिता का हाथ देने के लिए तैयार हो गया है। आपको बता दें कि अर्पिता की शादी के दौरान ही राठौर परिवार में खूब तमाशे होंगे। ज्योति लगे हाथ आर्यन की मां को इमली के खिलाफ खूब भड़काएगी। ऐसे में देखना होगा कि इमली और आर्यन कैसे एक-दूसरे का साथ दे पाएंगे। साथ ही यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि इमली मां बनने से पहले कितने इम्तिहान देगी?

'