Today Breaking News

गाजीपुर में स्टैंड से हटवाए वाहन तो सड़क से भरी सवारियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शहर से लेकर देहात तक हर राह को जाने वाली सड़क पर अवैध रूप से वाहन स्टैंड का संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा इन्हें हटाने को लेकर दिए गए अल्टीमेटम के बाद शुक्रवार को यातायात पुलिस ने अवैध वाहन स्टैंड आनन-फानन में हटवाया। इससे वाहन स्वामियों में अफरातफरी की स्थिति बनी रही लेकिन दूसरे दिन भी वाहनों का संचालन होता रहा। स्टैंड के निर्धारित स्थल से हटने के बाद वाहन चालक सड़क से सवारियां भरते रहे। शहर में केवल हालांकि लंका बस स्टैंड वैध और रेलवे की भूमि में है, बकायदा इसका प्रति वर्ष रेलवे को टैक्स भी दिया जाता है।

गाजीपुर में लंका, रौजा समेत कई जगह स्थापित अवैध वाहन अड्डों का संचालन यातायात पुलिस की मिलीभगत से होता रहा है। इससे पहले भी सरकार के तमाम आदेशों को जिम्मेदारों ने फाइलों में कैद कर रखा है। इसके चलते, शहर में संचालित वाहन अड्डे लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। शहर में संचालित अवैध वाहन स्टैंड पर सुबह से शाम तक डग्गामार वाहनों एवं ई-रिक्शा की धमाचौकड़ी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब सीएम योगी की रुचि के बाद पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई की। 

लगातार दूसरे दिन पुलिसकर्मी निर्धारित अवैध स्टैंड पर पहुंचे और वाहनों को खड़ा नहीं करने की चेतावनी दी। जिला प्रशासन ने अवैध बस, जीप व आटो स्टैंड को अभियान चलाते हुए हटवा दिया तो चालकों ने शुक्रवार को सड़कों से सवारियां भरी। बिना पंजीयन स्टैंड से वाहन संचालित होने के बावजूद लंका-कचहरी रोड पर जीप और ऑटो चालक सवारी भरते रहे। वहीं मुहम्मदाबाद, भरौली व जमानियां स्टैंड से चंद कदम दूरी पर सड़क किनारे वाहनों ने सवारी ली। इससे पहले मुहम्मदाबाद बस स्टैंड से दो बस व चोचकपुर जीप स्टैंड से वाहनों का चालान किया गया था। इसके बावजूद वाहनों का संचालन हो रहा था।

शुक्रवार को गाजीपुर, नंदगंज, सैदपुर, मुहम्मदाबाद, जमानियां, जखनियां, बहरियाबाद, कासिमाबाद, बरेसर, दुल्लहपुर, मरदह समेत कई थानों के एसओ ने अपने क्षेत्रों में अवैध स्टैंड पर निगरानी की। उनसे चलने वाले वाहनों का संचालन भी रुकवाया। जो वाहन सवारी लेकर जा रहे थे, उसके बाद कोई वाहन गंतव्य को नहीं भेजे। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने सभी थानेदारों को अवैध स्टैंड रोके जाने और कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

बेझिझक रफ्तार भरते रहे टेपों

बहादुरगंज में शासन के निर्देशों का असर वाहन चालकों में नहीं दिख रहा है। कस्बा क्षेत्र में बस स्टैंड से बस, टेंपो, डग्गामार वाहन, ई-रिक्शा आदि फर्राटा भरते रहे। पुलिस मौजूद रहकर मूकदर्शक रही। कल थोड़ा सख्ती दिखाई लेकिन शुक्रवारको वाहन चालक सड़क पर आटो लगाकर खुलेआम सवारियां भरते रहे।

'