दहेज में बाइक नहीं मिली तो विवाहिता को मार डाला - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नंदगंज के सकरा गांव के छेदी का पुरा में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला। पिता ने कोतवाली में पति, सास, ससुर व देवर पर दहेज में बाइक की मांग को लेकर पुत्री को जान से मारने का आरोप लगा तहरीर दी है।
हरखुपुर गांव निवासी अमरदेव बिद ने जून 2021 में बेटी चंदा की शादी मनीष बिद से की थी। कुछ दिन ठीक ठाक रहने के बाद ससुरालीजन ने दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। इसके लिए आए दिन प्रताड़ित करते थे। पिता ने बताया कि सोमवार की शाम लड़की ने सूचना भी दी कि इन लोगों का व्यवहार ठीक नहीं है और लड़ाई कर रहे हैं।
मंगलवार को चंदा के पंखे से लटककर आत्महत्या करने की सूचना ससुरालीजन से मिली। मायके वाले पहुंचे तो उसका शव नीचे उतार दिया था। पिता का आरोप है कि ससुरालीजन ने मारपीट कर फांसी के फंदे पर लटका दिया। उन्होंने पति मनीष, ससुर सुद्धू बिद ,देवर अमीष बिद व सास के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फारेंसिक टीम जांच की।
पुलिस के पहुंचने से पहले ससुरालीजन ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार दिया था। कोतवाल विमलेश मौर्या ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करके छानबीन की जा रही है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।