Today Breaking News

ज्ञानवापी परिसर का वीडियो आया सामने, देखें अंदर की स्पष्ट तस्वीरें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. ज्ञानवापी परिसर के अंदर का EXCLUSIVE वीडियो गाजीपुर न्यूज़ के पास है। परिसर में मंदिर के कई सबूत वीडियो में देखे जा सकते हैं। ये वीडियो मस्जिद के अंदर मंदिर के अंश दिखाता है। सर्वे टीम ने जो देखा, वो टीवी पर आप भी देख सकते हैं।

जिस आकृति को शिवलिंग कहा जा रहा है, उसे वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है। मुस्लिम पक्ष का ये कहना है कि ये शिवलिंग नहीं फव्वारा है। ये वीडियो ज्ञानवापी परिसर में मंदिर होने के सबूत को स्ष्ट तौर पर दिखा रहा है.

वहीं दूसरी तरफ ज्ञानवापी के मामले को लेकर वाराणसी की कोर्ट इतनी सावधानी बरत रही है कि सर्वे के वीडियो पक्षकारों को देने से पहले उनसे शपथपत्र लिया गया। ये शपथपत्र इस बात का है कि वीडियो को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। वीडियो सार्वजनिक नहीं करने की मांग जोर-शोर से मुस्लिम पक्ष ने ही उठाई है। जबकि हिंदू पक्ष कह रहा था कि सर्वे के वीडियो सार्वजनिक हों और ज्ञानवापी की सच्चाई सामने आए। 

ज्ञानवापी मामले में अब तक क्या हुआ?

18 अगस्त 2021

पांच हिंदू महिलाओं ने श्रृंगार गौरी में पूरे साल पूजा करने के लिए याचिका दायर की


8 अप्रैल 2022

सिविल कोर्ट ने ज्ञानवापी के सर्वे और वीडियोग्राफी का आदेश दिया


26 अप्रैल 2022

सिविल जज ने 10 मई तक सर्वे रिपोर्ट जमा करने को कहा


7 मई 2022

सर्वे टीम को मस्जिद का सर्वे करने से रोका गया


11 मई 2022

कोर्ट की सुनवाई पूरी हुई


12 मई 2022

चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी का आदेश


16 मई 2022

वजूखाने में शिवलिंग मिलने का दावा


17 मई 2022

सुप्रीम कोर्ट ने वजूखाने को सील करने का आदेश दिया


17 मई 2022

वाराणसी कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर को हटाने का आदेश दिया


20 मई 2022

मामला सिविल जज की कोर्ट से जिला जज की कोर्ट में गया


24 मई 2022

कोर्ट में 45 मिनट की बहस हुई


26 मई 2022

विष्णु शंकर जैन ने दावा किया कि शिवलिंग से छेड़छाड़ की गई


26 मई 2022

कोर्ट की सुनवाई 30 मई तक के लिए टली


30 मई 2022

फास्ट ट्रैक कोर्ट में 2 घंटे चली सुनवाई

अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी

'