Today Breaking News

गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस समेत एक दर्जन ट्रेनें 31 मई तक निरस्त, कई के मार्ग बदले

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्द्धवान मेन लाइन पर स्थित बंडेल, आदिसप्तग्राम एवं मगरा स्टेशनों पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग के लिए नान इंटरलाक काम किया जा रहा है। इसे देखते हुए कुछ ट्रेनें निरस्त कर दी गई है। साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। हाल के दिनों में निर्माण कार्य होने से दर्जनों ट्रेनें निरस्त हो चुकी हैं। पूर्वांचल के विभिन्न स्टेशनों से कोलकाता जाने वाली कई ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

  • गोरखपुर से 26 मई को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।
  • कोलकाता से 27 मई को चलने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।
  • गोरखपुर से 27 एवं 29 मई को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।
  • कोलकाता से 28 एवं 30 मई को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।
  • गोरखपुर से 28 मई को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।
  • कोलकाता से 29 मई को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।
  • कोलकाता से 30 मई को चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस।
  • आजमगढ़ से 31 मई को चलने वाली 13138 आजमगढ-कोलकाता एक्सप्रेस।
  • सियालदह से 26 से 30 मई तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस।
  • बलिया से 27 से 31 मई तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस।

इन ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तन

हावड़ा से 27 से 29 मई तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस हावड़ा से 21ः45 बजे के स्थान पर पुनर्निधारित कर 00ः20 बजे चलाई जाएगी। इस गाड़ी को रास्ते में पड़ने वाले बाली एवं कामारकुण्डू स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा। काठगोदाम से 26 से 28 मई तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस काे कामारकुण्डू एवं बाली स्टेशनों पर ठहराव देते हुए परिवर्तित मार्ग बर्द्धवान-दानकुनी से होकर चलाई जाएगी।

'