जंगीपुर बेसो नदी में छात्रा ने लगाया छलांग - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जंगीपुर थाना क्षेत्र के बेसो नदी पुल से सोमवार को एक छात्रा ने छलांग लगा दी। नदी में पानी कम होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद राहगीरों एवं आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने छात्रा को नदी से बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। इधर हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने छात्रा को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
देवकठिया गांव निवासी तनुजा यादव माता जुबैदा गर्ल्स इंटर कालेज में कक्षा नौ की छात्रा है। प्रतिदिन की तरह छुट्टी होने के बाद वह अपनी तीन सहेलियों के साथ साइकिल से घर जा रही थी। बेसो नदी पुल पर पहुंचने के बाद अचानक छात्रा ने साइकिल खड़ी करने के बाद नदी में छलांग लगा दी। यह देख उसके साथ की अन्य सहेलियां शोर मचाने लगी।
आवाज सुनकर राहगीरों एवं आस-पास के ग्रामीण घटना स्थल के तरफ दौड़ पड़े। नदी में पानी कम होने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों एवं ग्रामीणों ने छात्रा को नदी से बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया।
तब- तक परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। इधर डाक्टरों ने हालत गंभीर देख छात्रा को उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया की पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन परिजनों द्वारा कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया गया है और ना ही अभी तक छात्रा के नदी में कूदने का कारण पता चल सका है।