फांसी के फंदे पर लटकर दो विवाहिताओं ने दी जान - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर के बैरहिया में लालसा देवी (35) व नंदगंज के बनगांवा निवासी लक्ष्मी (21) ने शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली। इधर लक्ष्मी के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए ससुरालीजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दस वर्ष पूर्व हुई थी लालसा की शादी
खानपुर के बैरहिया में चार बच्चों की मां लालसा देवी पत्नी रामेश्वर बिद अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलते मिली। लालसा के पति रामेश्वर खानपुर बाजार में अपने दुकान पर चले गए और चारों बच्चे घर के बाहर थे। उसी समय लालसा की सास अपने पुराने घर के कमरे में लकड़ी की धरन पर साड़ी के सहारे लटकती बहू को देखकर चिल्लाने लगीं। मृतका के भाई रामशीष ने बताया कि दस साल पूर्व मेरी बहन की शादी रामेश्वर से हुई है, तब से बराबर बहन को ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे।
शनिवार को पड़ोसियों की सूचना पर जब बैरहिया पहुंचकर देखा तो बहन का शव घर में पड़ा था। लालसा के दोनों बेटे मोहित व रत्ना और दोनों बेटियां सतना व संदीप का रो-रोकर बुरा हाल है। रामशीष ने खानपुर पुलिस को सूचना देकर लालसा के शव को दाह संस्कार किए जाने से रुकवाया। थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पति, ससुर व देवर पर मुकदमा
नंदगंज के बनगांवा गांव में रसोईघर में छत के कुंडी से साड़ी के फंदे पर लक्ष्मी संदिग्ध अवस्था में लटकी मिली। लड़की के पिता कन्हैया तिवारी ने पति, ससुर तथा देवर पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। ससुराल पक्ष के अनुसार लक्ष्मी पत्नी राकेश पांडेय शनिवार की सुबह किचन में कुंडी में साड़ी के सहारे फांसी का फंदा बनाकर झूल गई।
इधर मौत की सूचना पर वाराणसी के कज्जाकपुरा निवासी लड़की के पिता कन्हैया तिवारी ने तहरीर देकर बताया कि पांच वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी लक्ष्मी की शादी राकेश पांडेय से की थी। कुछ दिन ठीक-ठाक रहने के बाद पति सहित ससुर रवींद्र पांडेय व देवर संतोष पांडेय लड़की पर दहेज मांगने का दबाव बनाने लगे। इसको लेकर आए दिन लक्ष्मी को मानसिक तथा शारीरिक प्रताड़ना देते रहते थे। आरोप लगाया कि ससुराल के लोगों ने लक्ष्मी को मार पीटकर फांसी के फंदे पर लटकाया है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।