सड़क किनारे राजमिस्त्री का शव मिलने से सनसनी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहादुरगंज गांधी मेमोरियल इंटर कालेज के पास सड़क किनारे राजमिस्त्री का शव शुक्रवार की शाम मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के अराजी बंका का खास गांव निवासी राजमिस्त्री कन्हैया लाल राजभर (48) के रूप में हुई। कन्हैया लाल सुबह घर से निकले थे, लेकिन दोपहर तक घर वापस नहीं पहुंचे थे। शाम को उनके मौत की खबर घर पहुंची। कन्हैया लाल का शव गांधी मेमोरियल इंटर कालेज के पास मैदान में पढ़ा था।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, कन्हैया लाल के हाथ, गले पर चोट का निशान था व शरीर काला पड़ गया था। कन्हैया लाल के चार पुत्र धर्मेंद्र, देवेंद्र, हरेंद्र व नागेंद्र हैं। सभी मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। एक बेटी किरण है, जिसकी अभी शादी नहीं हुई है। कन्हैया लाल की मौत के बाद पत्नी उषा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। कोतवाल देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।