गाजीपुर जिले में अपात्र पीएम निधि के लाभार्थियों की तैयार हो रही सूची
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कृषि व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को डहराखुर्द, मलिकपुर, रफीपुर और खानपुर बाजार में पीएम सम्मान निधि के लाभार्थियों का भौतिक सत्यान कर अपात्रों को चिह्नित किया। कृषि तकनीकी अधिकारी सैदपुर विमलेश कुमार ने बताया कि पति-पत्नी में केवल एक लोग को ही सम्मान निधि दी जानी है। इसके अलावा मृतक व बिना जमीन वाले लोग भी सम्मान निधि पा रहे हैं।
ऐसे सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है। अपात्रों को चिह्नित कर उन्हें सूची से बाहर किया जाएगा। इस योजना के तहत अभी ई-केवाईसी न कराने वाले किसानों की सूची जारी कर दी गई है। 31 मई तक ई-केवाइसी न कराने वालों को पीएम निधि का लाभ नहीं दिया जाएगा।
ग्रामसभा में नौकरी कर पेंशन ले रहे अपात्र किसानों की सूची अलग से बनाकर शासन को भेजी गई। राजस्व विभाग द्वारा भी उक्त योजना के लाभांवित किसानों के डाटा का सत्यापन कराया जा रहा है, और नियम विरुद्ध तरीके से योजना का लाभ ले रहे अपात्र किसानों को स्वेच्छा से इस योजना से कटवा लेने की अपील की जा रही है, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए संपूर्ण धनराशि की रिकवरी की जाएगी। (मीडिया इनपुट्स के साथ)