समाधान दिवस में 201 प्रार्थनापत्रों में मात्र 29 का हुआ निस्तारण - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सभी 25 थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 201 मामले आए, इसमें मात्र 29 का ही मौके पर निस्तारण हो सका। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह जंगीपुर थाने में स्वयं मौजूद रहे और फरियादियों की फरियाद सुनी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित मामले का शीघ्र मौके पर जाकर निष्पक्ष निस्तारण करें। सभी थानों में पुलिस के साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रहे। वहीं सादात व नगसर हाल्ट थाने में एक भी फरियादी नहीं पहुंचे।
शहर कोतवाली में 13 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें चार का निस्तारण किया गया। सैदपुर में 15 में पांच, खानपुर में 20 में एक, बहरियाबाद में तीन में दो, शादियाबाद में नौ में दो, दुल्लहपुर में दस में तीन, भुड़कुड़ा में आठ में दो, भांवरकोल में तीन में दो, जमानियां में 17 में दो, दिलदारनगर में चार में तीन, गहमर में सात में एक व रेवतीपुर में आए दो मामले का निस्तारण किया गया।
वहीं करंडा में चार, जंगीपुर नौ, नंदगंज दस, कासिमाबाद 22, मरदह चार, नोनहरा चार, बिरनो आठ, मुहम्मदाबाद तीन, करीमुद्दीनपुर पांच, बरेसर 15 व सुहवल थाने में छह फरियादी पहुंचे, लेकिन एक का भी निस्तारण नहीं हो सका।
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने जंगीपुर में फरियाद सुनने के साथ ही थाने का निरीक्षण भी किया। उन्होंने फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने के साथ ही लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया।