गैर मान्यता प्राप्त नौ विद्यालयों को कराया बंद - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाया गया। भांवरकोल के खंड शिक्षाधिकारी सीताराम सिंह यादव व उनकी टीम ने गैर मान्यता प्राप्त नौ विद्यालयों को बंद करा दिया। इसके बाद सभी बच्चों को पास के परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश कराया गया।
इससे संचालकों में हड़कंप मच गया। इसके अलावा 15 अन्य को नोटिस जारी गई। खंड शिक्षाधिकारी सीताराम सिंह यादव ने बताया कि बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत एक लाख रुपये तक का जुर्माना के साथ ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान से गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में संचालकों में खलबली मची है। आगे भी इस तरह का अभियान चलाया जाएगा।